फिरोजाबाद: जिले के सिविल लाइन इलाके के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अफजल अहमद को 'राज्य अध्यापक पुरस्कार 2020' के लिए चयनित किया गया है. शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार 2020 के लिए 73 शिक्षकों को चुना गया है, जिसमें जिले के शिक्षक अफजल अहमद का नाम भी शामिल है.
जानकारी देते शिक्षक अफजल अहमद. जिले के रसूलपुर इलाके के गालिब नगर निवासी शिक्षक अफजल अहमद को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. हालांकि उन्हें इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. उन्होंने न केवल जिला स्तर पर परीक्षा को पास किया, बल्कि उन्होंने लखनऊ में भी इंटरव्यू बोर्ड के सवालों का सामना किया. इस पुरस्कार के लिए जिले से आठ शिक्षक कतार में थे, लेकिन सफलता अफजल अहमद को मिली.अफजल अहमद बताते हैं कि वह 2014 में शिक्षक बने. शिक्षा के क्षेत्र में आने का मुख्य कारण शिक्षा से वंचित छात्रों में शिक्षा की अलख जगाना था. उन्हें पहली पोस्टिंग एका ब्लॉक के नगला गंगे गांव के प्राइमरी स्कूल में मिली, लेकिन साल 2015 में सिविल लाइन के प्राइमरी स्कूल को इंग्लिश मीडियम बनाया गया तो उन्हें इस स्कूल में शिक्षा देने का मौका मिला.
शिक्षकों की मेहनत का परिणाम था कि जिस विद्यालय में 55 छात्र हुआ करते थे, उसमें 250 से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं. छात्रों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई होनी चाहिए. साथ ही शिक्षक भी अपने आप को छात्रों का भविष्य निर्माता समझें. अपने काम को नौकरी न समझें.
अफजल अहमद, राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित