फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसा है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने करीब 5 दिन पहले एक सुनार को गोली मारकर उसका सारा माल लूट लिया था.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने जनकारी दी थी. बदमाश टूण्डला से फ़िरोज़ाबाद शहर की तरफ आ रहा है. तभी उत्तर थाना पुलिस ने एसओजी की टीम और रामगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. उत्तर थाना क्षेत्र के गांव बेंदी की पुलिया के पास आरोपी को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने अपराधी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से आरोपी युवक घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर: पहले पत्नी और बच्चों का गला घोंटा, फिर फांसी लगाकर खुद भी दे दी जान
आरोपी से पुलिस ने कुछ जेवर समेत एक बाइक बरामद की है. आरोपी की पहचान अनुराग निवासी महावीर नगर थाना दक्षिण के रूप में हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि घायल को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी पर लूट, हत्या के प्रयास में कई केस दर्ज है. मामले में 13 अप्रैल को उत्तर थाना क्षेत्र में कोटला चुंगी के पास महेश वर्मा नाम के सुनार से लूट की थी. साथ ही सुनार को गोली मारकर घायल कर दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप