ETV Bharat / state

कुएं में मिला तीन दिन से लापता 9 साल का बच्चा - फिरोजाबाद

फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता एक बच्चा सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास एक कुएं में मिला. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बच्चे को उसमें गिराने का आरोप लगाया है.

कुएं में मिला तीन दिन से लापता 9 साल का बच्चा.
कुएं में मिला तीन दिन से लापता 9 साल का बच्चा.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:30 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता हुआ एक बच्चे के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, उसके पैर में गंभीर चोट आई है. परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक बच्चे को अपने साथ ले गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था.

दरअसल टूण्डला थाना क्षेत्र के चुल्हाबली गांव का 9 साल का रोहित सात फरवरी को अचानक लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों के काफी खोज बीन के बाद भी वह नहीं मिला. वहीं बुधवार को बनकट गांव के पास सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के समीप एक कुएं से किसी बालक के रोने की आवाज आई. विभाग के चौकीदार सुजान सिंह ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को कुएं से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही बालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे रोहित को गांव का ही सूरज पुत्र राजेश अपने साथ ले गया था, उसी ने धक्का देकर उसको कुएं में गिराया है. कुआं 80 फुट गहरा है, जिसकी वजह से बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इस मामले में एसपी सिटी मुकेश मिश्रा का कहना है कि घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है, कुछ तथ्य सामने आने के बाद ही जानकारी दी जाएगी.

फिरोजाबाद : जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले लापता हुआ एक बच्चे के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, उसके पैर में गंभीर चोट आई है. परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक युवक बच्चे को अपने साथ ले गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था.

दरअसल टूण्डला थाना क्षेत्र के चुल्हाबली गांव का 9 साल का रोहित सात फरवरी को अचानक लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. परिजनों के काफी खोज बीन के बाद भी वह नहीं मिला. वहीं बुधवार को बनकट गांव के पास सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के समीप एक कुएं से किसी बालक के रोने की आवाज आई. विभाग के चौकीदार सुजान सिंह ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को कुएं से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही बालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे रोहित को गांव का ही सूरज पुत्र राजेश अपने साथ ले गया था, उसी ने धक्का देकर उसको कुएं में गिराया है. कुआं 80 फुट गहरा है, जिसकी वजह से बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इस मामले में एसपी सिटी मुकेश मिश्रा का कहना है कि घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है, कुछ तथ्य सामने आने के बाद ही जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.