फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ सुकून भरा रहा. शुक्रवार को जहां अब तक के सबसे अधिक 227 नए कोरोना मरीज मिले थे, तो वहीं शनिवार को ये आंकड़ा 80 पर रुक गया. साथ ही जिले में शनिवार को कोरोना के 83 मरीज स्वस्थ भी हुए. जिले में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 947 है. लेकिन, कोरोना मरीजों का बढ़ता आंकड़ा सुहाग नगरी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-न पहने कपड़े के बने मास्क, थ्री लेयर सर्जिकल मास्क है सुरक्षित
अब तक 1,75,363 सैंपल कलेक्ट
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 947 हो गयी है. शनिवार को जिले में कोरोना के 80 नए मरीज मिले और 83 रोगी संक्रमण से ठीक हुए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. जिसे में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ विभाग अब तक 1,75,363 सैंपल कलेक्ट कर चुका है, जिसमें से 1,71,688 रिपोर्ट आ चुकी है और 3675 की रिपोर्ट आना अभी शेष है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर : जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 951
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक कोविड के कुल मरीज 5,668 मिल चुके हैं, जिनमें से 4,645 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जनपद में एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती संक्रमितों की संख्या 117 है, जबकि 786 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. 42 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों के कोविड हॉस्पिटलों में शिफ्ट किया गया है.