फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद (Firozabad) कांच की चूड़ियों (Bangles) के उत्पाद को लेकर पूरे देश में मशहूर है. यहां तैयार होने वाली चूड़ियों की कारीगरी भी अपने आप में अलग होती है. लॉकडाउन हटाए जाने के बाद अब जिले में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (One District One Product) यानी ओडीओपी (ODOP) स्कीम के तहत 160 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जायेगी. जिनमें चूड़ी से साथ ही कांच (Glass) के अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. उद्योग विभाग ने इच्छुक कारोबारियों से आवेदन मांगे हैं. जिले में कांच इंडस्ट्रीज के विस्तार को लेकर उद्योग विभाग कारोबारियों की हर संभव मदद करेगा.
यूपी में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 24 जनवरी 2018 को ओडीओपी (One District One Product) योजना शुरू की थी. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग इसका नोडल विभाग है. ओडीओपी योजना का मकसद छोटे, मध्यम, परंपरागत उद्योगों का विकास करना है. साथ ही बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी मुहैया कराना है. इसके लिए सरकार द्वारा श्रमिकों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी मुहैया कराई जाती है.
इस योजना के तहत सहज लोन की उपलब्धता, अनुदान की व्यवस्था, आधुनिक प्रशिक्षण, विपणन की सुविधा सरकार मुहैया कराएगी. फिरोजाबाद में इस योजना के तहत 160 नई इकाइयों की स्थापना का वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्य रखा गया है.
उद्योग विभाग के उपायुक्त अमरेश कुमार पांडेय का कहना है कि जो कारोबारी इकाई लगाने के लिए इच्छुक हों, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो पात्रता की श्रेणी में आएंगे, उनकी इकाई स्थापना के लिए सरकार मदद करेगी. हालांकि, जनवरी माह में कांच निर्यातकों के साथ उद्योग विभाग के अफसरों की बैठक हुई थी. जिसमें कांच उद्योग को पटरी पर लाने को लेकर चर्चा की गई थी.
इसे भी पढ़ें- कांच उद्योग को पटरी पर लाने को लेकर निर्यातकों संग हुई बैठक
बता दें कि फिरोजाबाद में चूड़ियों और कांच के कारोबारियों का वार्षिक टार्नओवर 25 हजार करोड़ है. जिले में करीब 400 कारखानों में चूड़ी और कांच का निर्माण होता है. जिले में करीब 5 लाख मजदूरों की जीविका इसी कारोबार से चलती है.