फतेहपुर : जिले में दबंगों द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई से आहत दलित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिले के मलवा थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में हुई इस घटना में युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में मलवा थाने में तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
क्या है पूरा मामला
जिले के अस्ता गांव का रहने वाला दलित युवक धर्मपाल दिवाकर अपने घर से बकरियां चराने लेकर गया था. इसी बीच दिवाकर गांव के बाहर लगे आम के पेड़ से पत्तियां तोड़कर बकरियों को खिला रहा, तभी मौके पर पहुंचे नूरमोहम्मद ने अपने बेटों आसिफ और सलमान के साथ मिलकर दिवाकर को जमकर पीटा. वहां से वापस घर लौटने के बाद सबके सामने हुई पिटाई से आहत दिवाकर ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर परिजनों ने जब अंदर जाकर देखा तो दिवाकर का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. इस मामले में दिवाकर के पिता की तहरीर पर मलवा थाने में नूरमोहम्मद और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
जल्द फरार आरोपी होंगे गिरफ्तार
इस मामले में थानाध्यक्ष मलवा ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. फरार हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.