फतेहपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक के पेट में सरिया घुसाकर उसकी हत्या कर दी गई. युवक के गांव के ही दो लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का रहने वाला रज्जन नामक युवक शादी होने के बाद से खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसा पर गांव में रहता था. जहां वह सड़क किनारे तम्बू लगाकर आयुर्वेदिक दवाओं को बेचने का काम करता था. रज्जन पिछले 20 दिनों से सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास रायबरेली रोड़ पर तम्बू लगाकर रह रहा था. सोमवार रात उसके गांव के ही रहने वाले ज़ुबैर और नफीस ने उसके पेट में सरिया घुसाकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. रज्जन की मौत के बाद उसकी पत्नी की तहरीर पर सदर कोतवाली में जुबैर और नफीस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि युवक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.