ETV Bharat / state

नून-रोटी के बाद अब मिड-डे-मील सामग्री में दिखी कीडे़ की भरमार - worms found in the mid day meal items in fatehpur

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के एक स्कूल में बच्चों को सड़े-गले राशन से बना खाना खिलाया जाता है. इस मामले में प्रदेश के कारागार मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

मीड डे मील के खाने में मिले कीड़े.
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:18 AM IST

फतेहपुर: मिर्जापुर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को खाने में नमक-रोटी दिए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था. फतेहपुर जिले में सड़े-गले राशन से स्कूल में मिड डे मील बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले की पोल तब खुली जब प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

मीड डे मील के खाने में मिले कीड़े.

रसोई देखकर योगी के मंत्री की खुली आंखें-
मंगलवार को प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी देवमई के कंधरपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जब विद्यालय के रसोईघर का हाल देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

आंटे और चावल में थी कीडे़ की भरमार-
रसोईघर में रखे जिस राशन से मिड-डे-मील बनाया जा रहा था, उसमें कीड़े पड़े हुए थे. आंटे से लेकर चावल तक मे कीड़ों की भरमार थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जानकारी में होने के बावजूद इसी राशन से दोपहर का भोजन बनाकर बच्चों को खिलाया जा रहा था.

निरीक्षण के दौरान रसोईया रसोई घर में मौजूद नहीं थी. चावल, आटा और गेंहू में कीड़े थे. कूड़ा कक्षाओं में पड़ा था. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. यह बहुत गंभीर समस्या है.
-जयकुमार जैकी, कारागार मंत्री

फतेहपुर: मिर्जापुर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को खाने में नमक-रोटी दिए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था. फतेहपुर जिले में सड़े-गले राशन से स्कूल में मिड डे मील बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले की पोल तब खुली जब प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

मीड डे मील के खाने में मिले कीड़े.

रसोई देखकर योगी के मंत्री की खुली आंखें-
मंगलवार को प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी देवमई के कंधरपुर गांव में एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जब विद्यालय के रसोईघर का हाल देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

आंटे और चावल में थी कीडे़ की भरमार-
रसोईघर में रखे जिस राशन से मिड-डे-मील बनाया जा रहा था, उसमें कीड़े पड़े हुए थे. आंटे से लेकर चावल तक मे कीड़ों की भरमार थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जानकारी में होने के बावजूद इसी राशन से दोपहर का भोजन बनाकर बच्चों को खिलाया जा रहा था.

निरीक्षण के दौरान रसोईया रसोई घर में मौजूद नहीं थी. चावल, आटा और गेंहू में कीड़े थे. कूड़ा कक्षाओं में पड़ा था. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. यह बहुत गंभीर समस्या है.
-जयकुमार जैकी, कारागार मंत्री

Intro: खबर वार्प से भेजेई गई है।


फतेहपुर- मिर्जापुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दोपहर के खाने में नमक-रोटी दिए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि फतेहपुर जिले में सड़े-गले राशन से स्कूल में मिड डे मील बनाने का मामला सामने आया है. बच्चों के जीवन के साथ हो रहे इस खिलवाड़ की पोल तब खुलकर सामने आई जब प्रदेश के कारागार मंत्री जयकुमार जैकी देवमई के कंधरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
निरीक्षण के दौरान कारागार मंत्री ने जब विद्यालय के रसोईघर का हाल देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. रसोईघर में रखे जिस राशन से मिड डे मील बनाया जा रहा था उसमें कीड़े पड़े हुए थे. आंटे से लेकर चावल तक मे कीड़ों की भरमार थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जानकारी में होने के बावजूद इसी राशन से दोपहर का भोजन बनाकर बच्चो को खिलाया जा रहा था.Body:बाइट जय कुमार जैकी कारागार राज्यमंत्रीConclusion:अभिषेक सिंह फतेहपुर


7860904510
Last Updated : Aug 28, 2019, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.