फतेहपुरः जनपद में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. सरकारी प्रसव केंद्र में नॉर्मल डिलीवरी के तहत पैदा हुए तीनों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जिले के भिटौरा विकास खंड के मकनपुर प्रसव केंद्र में एक महिला से तीन बच्चों का जन्म होना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अस्पताल में पैदा हुईं तीन बच्चियां
भिटौरा विकास खंड के सहिमापुर गांव के रहने वाले सुरेश पासवान की पत्नी गीता पासवान को प्रसव पीड़ा होने के बाद सरकारी प्रसव केंद्र मकनपुर ले जाया गया. जहां गीता पासवान ने चिकित्सकों की मौजूदगी में तीन बच्चियों को जन्म दिया है. सरकारी अस्पताल में पैदा हुईं तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
सुरेश के घर हुईं छह बेटियां
गीता पासवान की यह चौथी डिलीवरी थी. इससे पहले गीता तीन पुत्रियों को जन्म दे चुकी है. तीन बच्चियों के पैदा होने के बाद सुरेश के घर में फिर से किलकारी गूंजी. सुरेश को अब छह बच्चियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारियों ने चिंता में डाल दिया है. पूरे इलाके में तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा का विषय बन गया है.
जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
एक साथ हुए तीन बच्चियों के जन्म के बारे में मकनपुर प्रसव केंद्र के प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि अस्पताल आने के बाद गीता का सामान्य प्रसव कराया गया है. जहां उसने तीन बच्चियों को जन्म दिया है. उनका कहना था कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. दवाएं देकर गीता और बच्चों को घर भेज दिया गया है.