फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के कंजरन डेरा इलाके में एक महिला ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला पति की मृत्यु हो जाने से काफी परेशाना थी. इस वजह से उसने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. इससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति की मौत से परेशान थी महिला
जिले के बहुआ कस्बे के कंजरन डेरा इलाके का रहने वाला बफाती नामक युवक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. चार महीने पहले बफाती ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत के बाद से आर्थिक तंगी झेल रही शहनाज मानसिक रूप से परेशान रहने लगी. शहनाज की तीन बच्चियां हैं. उनके भरण पोषण में शहनाज को परेशानी हो रही थी. शहनाज ने सोमवार को कैरोसिन डालकर आग लगा ली.
पड़ोसियों ने बुझाई आग
कमरे से धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आग बुझाई. आग बुझने तक शहनाज गंभीर रूप से जल चुकी थी. इसके चलते उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई. ललौली थाना प्रभारी सन्दीप तिवारी ने बताया कि पति की मौत के बाद शहनाज काफी परेशान रहती थी. आज उसने केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली. शहनाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.