ETV Bharat / state

फतेहपुर में जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या

फतेहपुर में जमीनी विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट को दौरान कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:31 PM IST

फतेहपुर: जनपद में शुक्रवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की नाजुक हालत देख उसे इलाज के लिए खागा से फतेहपुर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां महिला की मौत हो गई.

घटना जनपद के खागा कोतवाली के टेसाही खुर्द गांव की है. जहां एक ही परिवार के दो गुटों के बीच करीब दस बीघा जमीन को लेकर विवाद था. जिसकी शुक्रवार को पंचायत चल रही थी. जिसमें परिवार के ही बड़े-बुजुर्ग शामिल थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में आपस में कहासुनी होने लगी. तभी एक पक्ष के लोगों ने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी. इस दौरान दूसरे पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.

परिजन सभी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां महिला की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे फतेहपुर जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल आते ही महिला ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर डी.के.वर्मा ने बताया कि इलाज के लिए आई महिला को गम्भीर चोटें लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढे़ं: वाराणसी में फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के युवक को बनाया था शिकार

फतेहपुर: जनपद में शुक्रवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की नाजुक हालत देख उसे इलाज के लिए खागा से फतेहपुर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां महिला की मौत हो गई.

घटना जनपद के खागा कोतवाली के टेसाही खुर्द गांव की है. जहां एक ही परिवार के दो गुटों के बीच करीब दस बीघा जमीन को लेकर विवाद था. जिसकी शुक्रवार को पंचायत चल रही थी. जिसमें परिवार के ही बड़े-बुजुर्ग शामिल थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में आपस में कहासुनी होने लगी. तभी एक पक्ष के लोगों ने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी. इस दौरान दूसरे पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.

परिजन सभी को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां महिला की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे फतेहपुर जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल आते ही महिला ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर डी.के.वर्मा ने बताया कि इलाज के लिए आई महिला को गम्भीर चोटें लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढे़ं: वाराणसी में फर्जी शादी कराकर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के युवक को बनाया था शिकार

यह भी पढ़ें: Mathura Crime News: बिना जमीन के कई लोगों को बेचा प्लॉट, पति और पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.