फतेहपुर: जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत प्रेमी ने पहले अपने साथी के साथ मिलकर महिला के पति को खूब शराब पिलाई. फिर उसका सिर ईंट-पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी और प्रेमी के साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: युवक ने गृहक्लेश में लगाई फांसी
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश
सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्सपुर इलाके के रहने वाले राजू प्रसाद साहू का विवाह सुलेखा नामक युवती से हुआ था. राजू के मौसेरे भाई रामराज का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. इसी बीच राजू की पत्नी सुलेखा के रामराज से अवैध संबंध बन गए. इस बात की भनक राजू को लगने के बाद राजू इसका विरोध किया करता था. इस मामले में राजू ने पत्नी सुलेखा की पिटाई भी की थी. इससे नाराज सुलेखा ने अपने प्रेमी रामराज से मिलकर नाजायज रिश्तों में बाधक बन रहे पति राजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
होली के दिन की हत्या
होली के दिन बांदा जिले के मर्का थाना क्षेत्र का रहने वाला रामराज अपने मौसेरे भाई राजू साहू के घर आया था. वह राजू को घुमाने के बहाने उसको अपने साथ ले गया. मलाका गांव पहुंचने के बाद उसने वहां से अपने भांजे नीरज साहू को साथ लिया. इसके बाद हंसवा गांव के पास पहुंचकर दोनों ने राजू को शराब पिलाई. नशे में धुत होने के बाद रामराज और नीरज ने मिलकर राजू की ईंट-पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. राजू का शव बीती 30 मार्च को हंसवा गांव के पास से बरामद किया गया. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले रामराज और नीरज के साथ ही राजू की पत्नी सुलेखा को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राजू साहू की पत्नी और उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. इसके बाद रामराज ने नीरज के साथ मिलकर राजू की हत्या कर दी. उनका कहना था कि पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.