फतेहपुरः जिले में यूपी पुलिस के एक सिपाही द्वारा युवती के साथ मारपीट और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से पहले शारीरिक संबंध बनाए और युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया. घटना में एसपी के आदेश पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले खागा कोतवाली में यूपी 112 में तैनात सिपाही रमाकांत से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने खुद को अविवाहित बताया और उससे शादी का झांसा देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई. सिपाही को गर्भवती होने की बात बताए जाने पर उसने उसके साथ मारपीट की और 3 अगस्त 2020 को उसका गर्भपात करा दिया.
ये भी पढ़ेंः Gangrape In Ballia: ननिहाल से घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने बताया कि जब इसकी शिकायत उसने पुलिस से की, तो सिपाही ने मामला दबाने के लिए उसके साथ मंदिर में शादी कर ली. इसी बीच एक साल पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया. सिपाही अब उसे साथ रखने को तैयार नहीं है. पीड़िता का आरोप है कि वह उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. सिपाही ने 19 फरवरी को भी पीड़िता से मारपीट की थी. लेकिन, शिकायत के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, खागा कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.