ETV Bharat / state

बारात से लौट रहे कार सवार दूल्हे के भाई समेत दो की मौत - road accident in fatehpur

फतेहपुर में बारात से लौट रहे कार सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो घए. हादसे में दूल्हे की भाई सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीसरे घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दूल्हे के भाई समेत दो की मौत
दूल्हे के भाई समेत दो की मौत
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:00 PM IST

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारात से वापस लौट रहे कार सवार तीन युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिनमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे कानपुर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के आजाद नगर मोहल्ला निवासी रजा हुसैन के बेटे आदिल की बारात बुधवार रात बांदा जिले के तिंदवारी कस्बा गई थी. गुरुवार सुबह वापस लौटते समय करीब साढ़े पांच बजे दूल्हे के भाई की कार बांदा-टांडा हाइवे में दतौली चौकी के पास बांदा की ओर जा रहे हारवेस्टर से भिड़ गई. हादसे में कार सवार आरिफ 20 वर्षीय और उसके दो दोस्त राजा (18) पुत्र टिंकू व अल्तमश (19) पुत्र मकबूल निवासी आजाद नगर बहुआ थाना ललौली गंभीर रूप से घायल हो गए.

भयानक हादसे को देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को पीएचसी बहुआ पहुंचाया. जहां नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे आरिफ की मौत हो गई. वहीं, दो घायलों में राजा और अल्तमश को कानपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान अल्तमश की सांसें थम गई. वहीं, हादसे में तीसरे घायल राजा का कानपुर के एक निजी नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा है.

थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में सरकारी वाहन ने 6 लोगों को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारात से वापस लौट रहे कार सवार तीन युवक सड़क हादसे के शिकार हो गए. जिनमे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे कानपुर रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के आजाद नगर मोहल्ला निवासी रजा हुसैन के बेटे आदिल की बारात बुधवार रात बांदा जिले के तिंदवारी कस्बा गई थी. गुरुवार सुबह वापस लौटते समय करीब साढ़े पांच बजे दूल्हे के भाई की कार बांदा-टांडा हाइवे में दतौली चौकी के पास बांदा की ओर जा रहे हारवेस्टर से भिड़ गई. हादसे में कार सवार आरिफ 20 वर्षीय और उसके दो दोस्त राजा (18) पुत्र टिंकू व अल्तमश (19) पुत्र मकबूल निवासी आजाद नगर बहुआ थाना ललौली गंभीर रूप से घायल हो गए.

भयानक हादसे को देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने आनन-फानन में घायलों को पीएचसी बहुआ पहुंचाया. जहां नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे आरिफ की मौत हो गई. वहीं, दो घायलों में राजा और अल्तमश को कानपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान अल्तमश की सांसें थम गई. वहीं, हादसे में तीसरे घायल राजा का कानपुर के एक निजी नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा है.

थानाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर में सरकारी वाहन ने 6 लोगों को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.