फतेहपुर: यमुना नदी में गश्त के दौरान नाव पलटने से मौत के आगोश में समाए एसआई रामजीत एवं कॉन्स्टेबल शशिकांत को जनपद स्थित पुलिस लाइन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. सलामी देने के बाद आईजी एवं पुलिस अधीक्षक ने खुद कंधा दिया. वहीं पुलिस लाइन में विदाई के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: एसआई समेत 3 लोगों का शव बरामद, नदी में नाव हुई थी हादसे का शिकार
इसके बाद बनारस और लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जहां एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लगभग 14 घंटे बाद तीनों शवों को ढूंढ लिया गया. जानकारी के मुताबिक बारिश व तेज हवा के कारण नाव हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें एक सिपाही निर्मल यादव ने तैरकर अपनी जान बचा ली थी, जबकि किशनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामजीत, सिपाही शशिकांत, नाविक रवि तीन लोग गहरे पानी में डूब गए थे. शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक कृष्णा पासवान, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, आलाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.