फतेहपुर: जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ ही 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सदर कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए इन शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब पुलिस कचहरी परिसर से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल की तलाश कर रही थी.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर से 1 जनवरी को एक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम जब चोरी के मोटरसाइकिल के खुलासे में लगी थीं, उसी समय वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शातिर वाहन चोर शिवा प्रताप को गिरफ्तार किया. शिवा प्रताप के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की.
पुलिस ने शिवा के गैंग में शामिल दो अन्य बाइक चोरों भूपेंद्र और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की पकड़ में आये शातिर वाहन चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाया करते थे. उसके बाद ये लोग चोरी की मोटरसाइकिलों को कबाड़ी के हाथों औने-पौने दाम पर बेंचने के साथ ही ग्राहक मिल जाने पर उसे गैर जनपद में बेंचा करते थे.
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एक बाइक चोरी के मामले का खुलासा करने के दौरान कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना शिवा प्रताप पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए बाइक चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.