ETV Bharat / state

ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है BJP, अडानी-अंबानी की भर रही तिजोरीः स्वामी प्रसाद मौर्य - बीजेपी ने बच्चों से छीना निवाला

फतेहपुर पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बच्चों के मुंह से निवाला तक छीन लिया है. बीजेपी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:45 PM IST

फतेहपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर तंज कसा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने बच्चों के मुंह से निवाला तक छीन लिया है. बीजेपी वाले देश को लूट कर अडानी और अंबानी की तिजोरी भर रहे हैं. देश के नौजवानों के साथ बीजेपी सरकार ने छल किया है. बीजेपी सरकार में सरकारी नौकरियां खत्म हो गई हैं. आज देश का आम नागरिक महंगाई की आग में झुलस रहा है. बीजेपी सरकार में डीजल और पेट्रोल 100 के पार हो गया है. वहीं, गैस सिलेंडर की कीमत 250 से 1200 रुपये पहुंच गई है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है.

लखनऊ से बुधवार को बांदा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बाय पास पर सपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की विदाई की बेला आ चुकी है. इसीलिए अनाप-शनाप के निर्णय ले रही है. जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से सभी वर्ग के लोग परेशान है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, सरकारी नौकरियां खत्म कर दी गई है.

उन्होंने भाजपा की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को लूट कर अपने देश को मजबूत किया. उसी प्रकार भाजपा सरकार देश की संपत्ति को लूट कर अडानी और अम्बानी को मालामाल कर रही है. महंगाई अपने चरम पर है, लोग महंगाई की आग में झुलस रहे हैं. भाजपा सरकार निकम्मी और असफल सरकार है. देश की जनता की कमाई को उद्योगपतियों के हांथो में बेच रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हिमांचल और कर्नाटक के बाद अब केंद्र से भी जनता इनको हटाने का काम करेगी. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, जालिम सिंह, फूल सिंह मौर्य, मंजरयार, समेत सैकड़ो सपाई मौजूद रहे.



यह भी पढे़ं:स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, जब लोगों ने रामचरित मानस का पाठ करना बंद कर दिया तो सरकार औंधे मुंह गिरी

फतेहपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर तंज कसा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी ने बच्चों के मुंह से निवाला तक छीन लिया है. बीजेपी वाले देश को लूट कर अडानी और अंबानी की तिजोरी भर रहे हैं. देश के नौजवानों के साथ बीजेपी सरकार ने छल किया है. बीजेपी सरकार में सरकारी नौकरियां खत्म हो गई हैं. आज देश का आम नागरिक महंगाई की आग में झुलस रहा है. बीजेपी सरकार में डीजल और पेट्रोल 100 के पार हो गया है. वहीं, गैस सिलेंडर की कीमत 250 से 1200 रुपये पहुंच गई है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है.

लखनऊ से बुधवार को बांदा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बाय पास पर सपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की विदाई की बेला आ चुकी है. इसीलिए अनाप-शनाप के निर्णय ले रही है. जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से सभी वर्ग के लोग परेशान है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, सरकारी नौकरियां खत्म कर दी गई है.

उन्होंने भाजपा की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि जिस प्रकार ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को लूट कर अपने देश को मजबूत किया. उसी प्रकार भाजपा सरकार देश की संपत्ति को लूट कर अडानी और अम्बानी को मालामाल कर रही है. महंगाई अपने चरम पर है, लोग महंगाई की आग में झुलस रहे हैं. भाजपा सरकार निकम्मी और असफल सरकार है. देश की जनता की कमाई को उद्योगपतियों के हांथो में बेच रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हिमांचल और कर्नाटक के बाद अब केंद्र से भी जनता इनको हटाने का काम करेगी. इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, जालिम सिंह, फूल सिंह मौर्य, मंजरयार, समेत सैकड़ो सपाई मौजूद रहे.



यह भी पढे़ं:स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, जब लोगों ने रामचरित मानस का पाठ करना बंद कर दिया तो सरकार औंधे मुंह गिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.