ETV Bharat / state

फतेहपुर में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में छह यात्री घायल

यूपी के फतेहपुर जिले में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में छह यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में छह यात्री घायल
रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में छह यात्री घायल
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 12:25 PM IST

फतेहपुर: जिले में रविवार हुए एक सड़क हादसे में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बस सवार छह यात्री घायल हो गए. बस सवार घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अहिरन खेड़ा गांव के पास घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. फतेहपुर डिपो की बस कानपुर से यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

जानिए पूरा मामला

फतेहपुर रोडवेज की बस रविवार सुबह कानपुर नगर के झकरकटी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर प्रयागराज के निकली थी. बस के अहिरन खेड़ा गांव के पास स्थित शनिदेव मन्दिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. सवारियों से भरी रोडवेज बस के पलटते ही बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है.

बस हादसे के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर सजंय सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही हाइवे पर यातायात सामान्य करवा दिया गया है. घने कोहरे के चलते हुए इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है.

फतेहपुर: जिले में रविवार हुए एक सड़क हादसे में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बस सवार छह यात्री घायल हो गए. बस सवार घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अहिरन खेड़ा गांव के पास घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है. फतेहपुर डिपो की बस कानपुर से यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

जानिए पूरा मामला

फतेहपुर रोडवेज की बस रविवार सुबह कानपुर नगर के झकरकटी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर प्रयागराज के निकली थी. बस के अहिरन खेड़ा गांव के पास स्थित शनिदेव मन्दिर के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. सवारियों से भरी रोडवेज बस के पलटते ही बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है.

बस हादसे के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर सजंय सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही हाइवे पर यातायात सामान्य करवा दिया गया है. घने कोहरे के चलते हुए इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.