फतेहपुर: 24 बोगी की श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात के सूरत से मजदूरों को लेकर फतेहपुर पहुंची. यहां पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की मेडिकल जांच की गई. इसके बाद आसपास के जिलों के मजदूरों को रोडवेज बसों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया. वहीं, जिले के मजदूरों को उनके क्षेत्र अनुसार क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
ट्रेन पहुंचने पहले सारी तैयारी
ट्रेन पहुंचने से पहले पूरे स्टेशन परिसर बसों और अन्य गाड़ियों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. फिजिकल दूरी के लिए प्लेटफार्म पर गोले बनाए गए थे. इसके साथ ही डाक्टरों की टीम मौजूद रही. आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के मेडिकल जांच की गई. उसके बाद सभी को बसों में बैठा कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.