फतेहपुर: जिले में भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था, जिसके बाद उनके बयान पर राजनीति गर्म होती जा रही है. मामले को लेकर सपा कार्यकर्ता खागा कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. कार्रवाई न करने पर सपा कार्यकर्ता ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी भी दी. हालांकि मामला गरमाता देख भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है.
क्या था मामला
भाजपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने विशेष समुदाय को लेकर भड़काऊ बयान दिया था, जिसका सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की. उधर मामला बढ़ता देख बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि "मैंने जोश में आकर वह बोल दिया था. मेरा लक्ष्य किसी समुदाय या लोगों को ठेंस पहुंचाना नहीं था. यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं."
सपा नेता ने कहा
कोतवाली पहुंचे सपा नेता ने कहा कि "दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह द्वारा विशेष समुदाय के लोगों पर विवादित टिप्पणी की गई है. नवरात्रि पर्व के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है, जिसका हम समाजवादी लोग कड़ी निंदा करते हैं. हमने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. आगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़क से लेकर जहां तक होगा हम संघर्ष करेंगे."
यह था बयान
अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा था कि "इस देश के अल्पसंख्यक कहते हैं कि भारत में रहने में डर लगता है. जब इस देश में 22 करोड़ मुसलमानों को रहने में डर लगता है तो जरा सोचिए पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाली हिंदुओ के साथ क्या होता होगा. हमारे संविधान में सभी के लिए व्यवस्था की गई है रहने की, नौकरी करने की, लेकिन यहां रहने में उन्हें डर लगता है." उन्होंने कहा था कि "दिल्ली में किस प्रकार दंगे किए गए. एक फौजी के ऊपर 400 बार चाकुओं से वार किया गया तब असहिष्णुता नहीं फैली हुई थी.
"शिक्षा के नाम पर फैलाया जाता है आतंकवाद"
बीजेपी नेता धर्मेंद्र ने कहा था कि "इस देश में मदरसों के अंदर शिक्षा के नाम पर आतंकवाद फैलाया जाता है. किस प्रकार हिंदुओ और सनातन धर्म के खिलाफ शिक्षा दी जाती है." आगे उन्होंने कहा कि मैं आह्वान करूंगा कि इन मदरसों को बंद किया जाना चाहिए और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस देश में जिस प्रकार हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है." भड़काउं पंक्तियों से भरा उनका यह संबोधन काफी तेजी से वायरल हो रहा है.