ETV Bharat / state

कोरोना पर जनता को गुमराह कर रहे हैं अखिलेश यादवः साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोरोना वायरस की वैक्सीन पर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति
साध्वी निरंजन ज्योति
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:02 PM IST

फतेहपुरः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोरोना वायरस की वैक्सीन पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उनके बयान पर जनता को ध्यान नहीं देना चाहिए. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा सरकार की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्हें भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने की अखिलेश यादव के बयान की निंदा

डॉक्टर किसी पार्टी विशेष के नहीं होते
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया पर रविवार को अपना बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर किसी पार्टी विशेष के नहीं होते हैं. डॉक्टरों ने दिन-रात मेहनत करके कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवा की है. उनकी बनाई वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहना अखिलेश यादव की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. अखिलेश यादव ने यह बयान देकर वैक्सीन बनाने वाले डॉक्टरों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया मानव समाज को बचाने के लिए वैक्सीन बनाने में लगी है, उस समय घटिया सोच रखने वाले लोग आम जनता को गुमराह करने में लगे हैं.

बयान वापस लेने की मांग
कोरोना पॉजिटिव रह चुकीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें अनुभव है कि अस्पताल में रहने के दौरान डॉक्टरों की टीम और अस्पतालों में तैनात कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर किस तरीके से जनता की सेवा करते हैं. अखिलेश यादव का यह बयान उन डॉक्टरों का अपमान है, जो कोरोना से पीड़ित लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव से अपना बयान वापस लेने की मांग भी की.

फतेहपुरः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोरोना वायरस की वैक्सीन पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. उनके बयान पर जनता को ध्यान नहीं देना चाहिए. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा सरकार की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्हें भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने की अखिलेश यादव के बयान की निंदा

डॉक्टर किसी पार्टी विशेष के नहीं होते
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया पर रविवार को अपना बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर किसी पार्टी विशेष के नहीं होते हैं. डॉक्टरों ने दिन-रात मेहनत करके कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवा की है. उनकी बनाई वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहना अखिलेश यादव की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. अखिलेश यादव ने यह बयान देकर वैक्सीन बनाने वाले डॉक्टरों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया मानव समाज को बचाने के लिए वैक्सीन बनाने में लगी है, उस समय घटिया सोच रखने वाले लोग आम जनता को गुमराह करने में लगे हैं.

बयान वापस लेने की मांग
कोरोना पॉजिटिव रह चुकीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें अनुभव है कि अस्पताल में रहने के दौरान डॉक्टरों की टीम और अस्पतालों में तैनात कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर किस तरीके से जनता की सेवा करते हैं. अखिलेश यादव का यह बयान उन डॉक्टरों का अपमान है, जो कोरोना से पीड़ित लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव से अपना बयान वापस लेने की मांग भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.