दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना जहानाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के वक्त ऑटो में 11 लोग सवार थे. मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई. एक साथ 9 शवों को देख हर कोई सहम गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.
मृतक सभी घाटमपुर के मूसानगर के रहने वाले थे और लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले में आ रहे थे. जैसे ही इनका टेम्पो चिल्ली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शव ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. मृतकों में अनिल व उसकी पत्नी, बेटी, बेटा व रिश्तेदार थे. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही घायलों को एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया है, घायलों में एक की हालत गम्भीर है.
मरने वालों में अनिल (पति), यशोदा (पत्नी) पल्लवी (बेटी) बेटा लव (बेटा) समेत पांच लोगों की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है. वही दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन रात में ही सही का पोस्टमार्टम कराने का इंतजाम कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन रात में ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगा जिसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार का रात में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा और डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे के बाद प्रशासन ने बताया कि टैंकर चालक को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया गया है.
सीएम योगी ने ट्वीट किया है 'जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
इसे भी पढ़ें-हाथरस में चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा जाम, देखें वीडियो