फतेहपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है. कोई टिकट न मिलने से नाराज है, तो कोई मजबूत पलड़ा देखकर पार्टी बदल रहा है. इसके चलते प्रदेश के फतेहपुर संसदीय सीट पर सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने सपा को अलविदा बोल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया तरह-तरह के चुनावी पैतरी आजमा रही हैं. इसके चलते कांग्रेस ने राकेश सचान के जनाधार को देखेते हुए फ़तेहपुर से चुमावी रण में उतारा है. लेकिन लम्बे समय से समाजवादी पार्टी के नेता को कांग्रेसी बनकर वोट मंगाना कितना कठिन होगा यह देखना अभी बाकी है.
उनका कहना है कि मै10 साल जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बना हूं. लेकिन अब जनता मोदी सरकार के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है और अब जनता बदलाब चाहती है.
पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होने कहा कि मैंने पार्टी नहीं बदली. बल्कि सपा ने मुप जब पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैने जनता की सेवा करने के लिए खुद पार्टी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार सीधे बीजेपी से मुकाबला कर रही है.