ETV Bharat / state

सावन का दूसरा सोमवार, तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त - सावन का दूसरा सोमवार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सावन के दूसरे सोमवार को शहर में स्थित तामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े. बता दें कि सावन में कांवड़ियों का जत्था तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आ रहा है.

तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 4:39 PM IST

फतेहपुर: सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों के जयकारे से पूरा शहर शिवमय हो गया है. जिले के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.

तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.

भृगु ऋषि के आश्रम ओमघाट पर गंगा स्नान कर जल भरने वाले कांवड़ियों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी है. भक्त शिव शंकर के जयकारे के साथ जल लेकर चल रहें हैं. पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है, जिससे कोई अनहोनी न हो.

वहीं सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.

फतेहपुर: सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों के जयकारे से पूरा शहर शिवमय हो गया है. जिले के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.

तामेश्वर मंदिर में दर्शन को उमड़े भक्त.

भृगु ऋषि के आश्रम ओमघाट पर गंगा स्नान कर जल भरने वाले कांवड़ियों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी है. भक्त शिव शंकर के जयकारे के साथ जल लेकर चल रहें हैं. पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है, जिससे कोई अनहोनी न हो.

वहीं सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़िया भिटौरा स्थित ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर में आकर जलाभिषेक कर रहें हैं.

Intro:फतेहपुर- सावन के दूसरे सोमवार को कावड़ियों के जयकारे से पूरा नगर शिवमय हो गया है। जिले के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए कतार में लगे हैं वहीं भृगु ऋषि के आश्रम ओमघाट पर गंगा स्नान कर जल भरने वाले कावड़ियों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी है।Body:सावन के दूसरे सोमवार को कावड़ियों की गेरुआ रंग के परिधान और बोलबम के जयकारों से नगर गुंजायमान है। भक्त भिटौरा स्थित गंगा नदी के ओमघाट से जल लेकर शहर स्थित तामेश्वर मंदिर आकर जलाभिषेक कर रहें हैं।

भक्त शिव शंकर के जयकारे के साथ मस्ती में झूमते हुए जल लेकर चल रहें हैं। Conclusion:सावन के दूसरे सोमवार को शिवमंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हैं। कावड़यात्रा के दौरान जहां यातायात व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं वहीं जल पुलिस नही में तैनात हैं जिससे कोई अनहोनी न हो।

अभिषेक सिंह फतेहपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.