फतेहपुर: कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को जिले में महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. तो वहीं प्रियंका ने अपने चिरपरिचित अंदाज में ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं को गिनाया. प्रियंका गांधी से मिलने के बाद महिलाओं में जहां उत्साह दिखा तो वहीं भविष्य को लेकर उम्मीद भी देखने को मिली.
प्रिंयका गांधी ने संवाद में विशेष कर ग्रामीण परिवेश की महिलाएं जो आंगनबाड़ी, आशा बहू और रसोइयां हैं, इन पर विशेष रूप से फोकस किया. इनके मानदेय को बढ़ाने का वादा किया साथ ही कहा कि जब इन लोगों ने अपने वेतन वृद्धि के किए आंदोलन किया था, तो सरकार ने डंडों से पिटवाया था. ये कैसा लोकतंत्र है जहां कोई अपनी हक की आवाज नहीं उठा सकता. जो अपनी आवाज उठातें भी हैं तो उन्हें देशद्रोही करार दे दिया जाता है. प्रियंका ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो महीने के 6 हजार रुपए महिला मुखिया के खाते में ही आएगा ये मेरा वादा है.
इस दौरान ग्रामीण महिला ऊषा ने बताया कि प्रियंका जी से हमने रोजगार का वादा किया है. साथ ही जो भर्तियां रदद् हो जा रही हैं उस पर बात कि तो प्रियंका बोली कांग्रेस सरकार में भर्तियां रद्द नहीं होगी. युवाओं को नौकरी मिलेगी ,जिसमें महिलाओं के लिए 33% प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी. प्रियंका गांधी से संवाद कर बाहर निकली अंजू सिंह ने बताया कि नोटबन्दी के समय महिलाओं को चोर कहा गया जब कि अपने निजी जरूरत के लिए महिलाओं के पास रखे पैसे बाहर आए थे. वहीं मनरेगा की बदहाल स्थिति को भी साझा किया. ग्रामीण महिला ने बताया कि भाजपा सरकार में किसान खुले जानवरों से परेशान हैं, घर के पुरूष रात दिन खेतों की रखवाली कर रहें हैं.
महिला संवाद में ग्रामीण महिलाएं ज्यादा थीं, जिनमें अधिकांश महिलाओं ने शराबबंदी के लिए गुहार लगाई. क्योंकि ये महिला मजदूर परिवार से आतीं हैं, जिनके पति अपनी कमाई शराब पीने में बर्बाद कर देतें हैं.