फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजार, हाट, औद्योगिक इकाइयों सहित सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद हो गए हैं. कोरोनाकाल को अवसर में बदलते हुए ट्रिपल आईटी सूरत से बीटेक कर रहे छात्र ने 'मिस्टर सैनिटाइजर' बना डाला. इसे बनाने में छात्र प्रखर को 10 दिन का समय लगा. इसके उपयोग से बिना उपकरण को छुए ही हाथ सैनिटाइज किए जा सकेंगे, जिससे किसी प्रकार का संक्रमण होने का डर नहीं रहेगा. यह उपकरण पब्लिक प्लेसेस के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा.
फतेहपुर के प्रखर ने बनाया 'मिस्टर सैनिटाइजर', बिना छुए ही हाथों को करेगा सैनिटाइज
यूपी के फतेहपुर के रहने वाले एक ट्रिपल आईटी सूरत के छात्र ने सेंसरयुक्त सैनिटाइजर मशीन बनाई है. इस मशीन द्वारा बिना उपकरण को छुए ही हाथ सैनिटाइज किए जा सकते हैं. प्रखर के पिता बेटे की इस उपल्ब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. इस मशीन का उपयोग मुख्य रूप से सामाजिक स्थल जैसे-बैंक, रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, सरकारी या निजी कार्यालय, अस्पतालों आदि स्थानों पर किया जा सकता है.
फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी जंग में दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजार, हाट, औद्योगिक इकाइयों सहित सभी स्कूल-कॉलेज भी बंद हो गए हैं. कोरोनाकाल को अवसर में बदलते हुए ट्रिपल आईटी सूरत से बीटेक कर रहे छात्र ने 'मिस्टर सैनिटाइजर' बना डाला. इसे बनाने में छात्र प्रखर को 10 दिन का समय लगा. इसके उपयोग से बिना उपकरण को छुए ही हाथ सैनिटाइज किए जा सकेंगे, जिससे किसी प्रकार का संक्रमण होने का डर नहीं रहेगा. यह उपकरण पब्लिक प्लेसेस के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा.