फतेहपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. इसके पालन हेतु लोगों से सहयोग की अपील के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद किए गए हैं. इसी क्रम में जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और बैरियर लगाकर सख्त निगरानी के लिए पुलिसबल को तैनात किया गया है.
गैर जनपद और प्रांतों से आने वाले लोगों पर सख्त निगरानी की जा रही है. शहर की सीमा पर तैनात पुलिसबल समेत डाक्टरों की टीम की ओर से उन्हें रोककर उनका मेडिकल परीक्षण कर के ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए जा रहे हैं कि घर पहुंचने पर वह कम से कम 14 दिनों के लिए खुद को आइसोलेट रखें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
हालांकि अभी तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. दो लोगों की जांच अवश्य कराई गई थी किंतु दोनों की जांच नेगेटिव पाई गई थी. इसके बाद बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी तेज हो गई और उन पर प्रशासन का सख्त पहरा है.
फतेहपुर: बाहर से आने वालों पर प्रशासन सख्त, जांच के बाद ही मिल रहा प्रवेश - बाहर से आने वालों की जांच के बाद दे रहा प्रवेश
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन अब बाहर से आने वालों की पहले जांच करा रहा है उसके बाद ही जिले में प्रवेश दे रहा है. साथ ही शहर की सीमाओं को प्रशासन ने सील कर दिया है.
फतेहपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. इसके पालन हेतु लोगों से सहयोग की अपील के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तैद किए गए हैं. इसी क्रम में जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और बैरियर लगाकर सख्त निगरानी के लिए पुलिसबल को तैनात किया गया है.
गैर जनपद और प्रांतों से आने वाले लोगों पर सख्त निगरानी की जा रही है. शहर की सीमा पर तैनात पुलिसबल समेत डाक्टरों की टीम की ओर से उन्हें रोककर उनका मेडिकल परीक्षण कर के ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए जा रहे हैं कि घर पहुंचने पर वह कम से कम 14 दिनों के लिए खुद को आइसोलेट रखें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
हालांकि अभी तक जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. दो लोगों की जांच अवश्य कराई गई थी किंतु दोनों की जांच नेगेटिव पाई गई थी. इसके बाद बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी तेज हो गई और उन पर प्रशासन का सख्त पहरा है.