ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सख्त रही फतेहपुर पुलिस, वसूला 18 लाख से ज्यादा जुर्माना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस का मानना है कि सख्ती बरतने से लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

fatehpur latest news
लॉकडाउन के उल्लंघन पर वसूला 18 लाख का जुर्माना.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:23 AM IST

फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक जंग से भारत भी अछूता नहीं रहा. इससे बचाव के लिए सरकार ने 24 मार्च की रात्रि से देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा कर दी थी जो 15 दिन की शुरुआती घोषणा के बाद करीब 65 से ज्यादा दिनों तक चला. इस दौरान नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई, जिसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर या सामान्य तैनाती कर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चालान काट जुर्माना भी वसूला गया.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर वसूला 18 लाख का जुर्माना.

इतना वसूला गया जुर्माना

इसी क्रम में फतेहपुर जिले की बात करें तो 24 मार्च से जुलाई के पहले सप्ताह के शुरुआत तक जनपद में छह हजार से अधिक गाड़ियों के चालान कर करीब 18 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान पुलिस बल ने भारी संख्या में वाहनों की चेकिंग की, जिसमें सबसे अधिक हेलमेट न पहनने वाले 4,762 दो पहिया वाहन चालाकों से 13 लाख 64 हजार 600 रुपये वसूल गए. इसके साथ ही चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न बांधने वाले एक हजार 256 कार चालकों से 3 लाख 57 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अतिरिक्त ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर, पिकप, मैजिक आदि करीब 200 गाड़ियों के चालान कर लगभग एक लाख 75 हजार जुर्माना वसूला गया.

कोरोना के प्रति लोगों में आई जागरूकता-पुलिस

वाहनों की चेकिंग कर भारी संख्या में जुर्माना वसूल किए जाने से जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था कहीं न कहीं दुरुस्त हुई है. लोगों में जुर्माना भरने का डर आने से पुलिस को नियम अनुपालन कराने में सुगमता हुई है. इसके साथ-साथ काफी संख्या में लोगों में जागरूकता भी आई है, जिसके चलते लोग कोरोना काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बचते नजर आए. पुलिस बल कहीं न कहीं लोगों को यह समझने में कामयाब रहा कि वह आम लोगों के हित के लिए ही घरों से बाहर ड्यूटी कर रहे हैं.

सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि कोरोना नियमों के अनुपालन के लिए शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों को सचेत किया जा रहा है कि सभी लोग घरों में रहें स्वस्थ रहें. समाज एवं परिवार के व्यापक हित के लिए अनिवार्य है कि लोग घरों में रहें. इसके बावजूद जो लोग नहीं मान रहे हैं या नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. साथ ही उनके वाहनों का चालान किया जा रहा है.

फतेहपुर: कोरोना के खिलाफ जारी वैश्विक जंग से भारत भी अछूता नहीं रहा. इससे बचाव के लिए सरकार ने 24 मार्च की रात्रि से देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा कर दी थी जो 15 दिन की शुरुआती घोषणा के बाद करीब 65 से ज्यादा दिनों तक चला. इस दौरान नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई, जिसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर या सामान्य तैनाती कर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ चालान काट जुर्माना भी वसूला गया.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर वसूला 18 लाख का जुर्माना.

इतना वसूला गया जुर्माना

इसी क्रम में फतेहपुर जिले की बात करें तो 24 मार्च से जुलाई के पहले सप्ताह के शुरुआत तक जनपद में छह हजार से अधिक गाड़ियों के चालान कर करीब 18 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान पुलिस बल ने भारी संख्या में वाहनों की चेकिंग की, जिसमें सबसे अधिक हेलमेट न पहनने वाले 4,762 दो पहिया वाहन चालाकों से 13 लाख 64 हजार 600 रुपये वसूल गए. इसके साथ ही चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न बांधने वाले एक हजार 256 कार चालकों से 3 लाख 57 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अतिरिक्त ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर, पिकप, मैजिक आदि करीब 200 गाड़ियों के चालान कर लगभग एक लाख 75 हजार जुर्माना वसूला गया.

कोरोना के प्रति लोगों में आई जागरूकता-पुलिस

वाहनों की चेकिंग कर भारी संख्या में जुर्माना वसूल किए जाने से जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था कहीं न कहीं दुरुस्त हुई है. लोगों में जुर्माना भरने का डर आने से पुलिस को नियम अनुपालन कराने में सुगमता हुई है. इसके साथ-साथ काफी संख्या में लोगों में जागरूकता भी आई है, जिसके चलते लोग कोरोना काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बचते नजर आए. पुलिस बल कहीं न कहीं लोगों को यह समझने में कामयाब रहा कि वह आम लोगों के हित के लिए ही घरों से बाहर ड्यूटी कर रहे हैं.

सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि कोरोना नियमों के अनुपालन के लिए शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों को सचेत किया जा रहा है कि सभी लोग घरों में रहें स्वस्थ रहें. समाज एवं परिवार के व्यापक हित के लिए अनिवार्य है कि लोग घरों में रहें. इसके बावजूद जो लोग नहीं मान रहे हैं या नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. साथ ही उनके वाहनों का चालान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.