फतेहपुर: कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. जहां एक तरफ आमजन घरों में बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना फाइटर्स के रूप में पुलिसकर्मी अपनी परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगातार लगे हैं.
वैसे तो लॉकडाउन में लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, किंतु कुछ लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिसकर्मियों को और समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना फाइटर्स के उत्साहवर्धन हेतु जिले में कुछ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा उन पर पुष्पवर्षा की गई.
![पुलिसकर्मियों पर लोगों ने की पुष्पवर्षा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fat-flowering-on-policemen-pkg-7209052_09042020201627_0904f_1586443587_407.jpg)
इस दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को लोगों में माला पहनाएं और उनके निकलने पर उन पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. शहर के पटेलनगर चौराहे में इस मनोरम दृश्य से स्थल जगमग था. लोग भाव विह्वल थे, उनके मन में आमजन के लिए घरों की चिंता भूलकर निष्ठा व इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों के लिए अपनेपन की भावनाएं हिलोरें ले रही थी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: नगर निगम ने शुरू किया मास्क बनाने का काम, पहले चरण तैयार होंगे बीस हजार मास्क
समाजसेवी राजेश सिंह ने बताया गया कि हम लोग घरों पर सुरक्षित हैं तो इसकी वजह है पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना फाइटर्स के रूप में जंग लड़कर हमारी चिंता करना है. इस आपात समय में जब लोग घरों पर हैं तब ये लोग अपना व अपने परिवार की चिंता किए बगैर हम सबके लिए सड़कों पर हैं. ऐसे में इन्हें अकेलापन न महसूस हो, इन्हें भी लगे कि हम लोग इनके साथ हैं, इसके लिए हम सभी लोगों की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए इन पुष्पवर्षा की गई है.
![पुलिसकर्मियों पर लोगों ने की पुष्पवर्षा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fat-flowering-on-policemen-pkg-7209052_09042020201627_0904f_1586443587_532.jpg)
समाजसेवी संजय सचान ने बोलते हुए कहा कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. इसका कारण है कि सभी पुलिसकर्मी हमारे लिए सड़कों पर दिन रात जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में हम लोगों द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके अच्छे कार्यों के लिए उन पर पुष्पवर्षा की गई है.