फतेहपुर: जिले की लड़कियों को अब किसी का खौफ नहीं होगा. मुस्लिम इंटर कॉलेज में लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ट्रेनर आत्मरक्षा के और भी गुर सिखा रही हैं. वहीं छात्राओं को अपनी बात किस तरह से बिना डर के रखना है, इसके लिए उनके अंदर का डर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहें हैं. कराटे के ट्रेनिंग के पश्चात छात्राओं के अंदर का झिझक निकालने के लिए अधिकांश बच्चों को सभा में बोलने का अवसर दिया गया. इस दौरान कई छात्राओं ने अपनी बातें बेहतरीन तरीके से रखीं. इसके लिए उन्हें उपहार भी दिया गया.
ट्रेनर श्रेया यादव ने बताया कि लड़कियों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के बारे में बताया गया. साथ ही लड़कियों को आत्मरक्षा के कई दांव भी सिखाए गए.
इसे भी पढ़ें-पुलिस प्रशिक्षण में कमी के चलते यूपी में कायम हुआ था जंगलराज: डीजीपी ओपी सिंह