फतेहपुरः जिले के औंग थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली. बुधवार को छिवली नदी किनारे टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान मौके से तमंचा, कारतूस, बाइक और पशुओं को मारने वाला हथियार और एक पशु को भी बरामद किया गया.
एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में टीम ने पशु तस्कर कबलु उर्फ इश्तियाक को गिरफ्तार किया. वह जहानाबाद थाना क्षेत्र कोड़ा रजौड़ा का रहने वाला है. मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. घायल पशु तस्कर कबलु के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में पशुवध, विस्फोटक, मादक पदार्थ अधिनियम आदि की धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी ने बताया कि मौके से फरार तस्कर भी शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ भी जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए पशु तस्कर पर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने टीम की सराहना करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया.
ये भी पढ़ेंः Sultanpur Encounter: दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल