फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरसई गांव में बबूल का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 52 वर्षीय केदार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केदार का प्राथमिक इलाज कराकर घर छोड़ दिया. घर पर केदार की मृत्यु हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की मांग की है.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सरसई गांव में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इसमें केदार घायल हो गए थे, जिनका प्राथमिक इलाज कराकर उनके घर छोड़ दिया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.