ETV Bharat / state

Murder in Fatehpur: पत्नी ने 7 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, प्रेमी और जीजा भी साजिश में थे शामिल

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:25 AM IST

फतेहपुर में व्यापारी अमित गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने एक किलर को 7 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह

फतेहपुरः जिले में 30 जनवरी को व्यापारी के हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ ही उसके जीजा और किलर को गिरफ्तार कर लिया है. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार 30 जनवरी की रात व्यापारी अमित कुमार गुप्ता (36) के सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता का हाथ पैर बांधकर हत्यारे भाग गया था. ऐसा पूनम का कहना था. अमित की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी पर शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित की पत्नी पूनम ने अपने कथित प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र, जीजा राम खेलावन और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर जेल से छूटे एक शातिर बदमाश शेरा उर्फ अंकित सिंह को 7 लाख रुपये की सुपारी देकर पति अमित गुप्ता की हत्या कराई थी. इसके लिए पूनम ने अपने प्रेमी अविनाश यादव के खाते में 85 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे. संपत्ति के लिए अमित की हत्या की गई थी. अमित गुप्ता और पूनम गुप्ता ने प्रेम विवाह किया था और दोनों ही अलग-अलग जाति के थे. पूनम का प्रेम संबंध अपने जीजा राम खेलावन के दोस्त अविनाश यादव से चल रहा था. जिसको लेकर पूनम और अमित में अक्सर विवाद होता रहता था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के आरोप में अमित की पत्नी पूनम गुप्ता, केशव गुप्ता, अंशुल पासवान, सुपारी किलर गैंगस्टर शेरा उर्फ अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक तमंचा, लोहे की रॉड, 3 मोबाइल फोन और 2 बाइक बरमाद किए गए हैं. 30 दिसंबर 2022 की रात में औंग थाना क्षेत्र के बड़ाहार गांव के रहने वाले अभिमन्यु सिंह के घर पर लूट की घटना को भी इन्हीं अभियुक्तों ने अंजाम दिया था. जिसका खुलासा आज हुआ है. इनके पास से एक बुलेरो गाड़ी, एक एलईडी टीवी, एक कैमरा, एक लैपटॉप और 30 हजार नकद बरमाद हुए हैं. पुलिस अन्य तीन साथियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Prayagraj News: पत्नी को मारकर पति ने खुद को मारने का किया प्रयास, जानिए क्या है सच

घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह

फतेहपुरः जिले में 30 जनवरी को व्यापारी के हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ ही उसके जीजा और किलर को गिरफ्तार कर लिया है. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार 30 जनवरी की रात व्यापारी अमित कुमार गुप्ता (36) के सिर और गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता का हाथ पैर बांधकर हत्यारे भाग गया था. ऐसा पूनम का कहना था. अमित की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी पर शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित की पत्नी पूनम ने अपने कथित प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र, जीजा राम खेलावन और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर जेल से छूटे एक शातिर बदमाश शेरा उर्फ अंकित सिंह को 7 लाख रुपये की सुपारी देकर पति अमित गुप्ता की हत्या कराई थी. इसके लिए पूनम ने अपने प्रेमी अविनाश यादव के खाते में 85 हजार रुपये भी ट्रांसफर किये थे. संपत्ति के लिए अमित की हत्या की गई थी. अमित गुप्ता और पूनम गुप्ता ने प्रेम विवाह किया था और दोनों ही अलग-अलग जाति के थे. पूनम का प्रेम संबंध अपने जीजा राम खेलावन के दोस्त अविनाश यादव से चल रहा था. जिसको लेकर पूनम और अमित में अक्सर विवाद होता रहता था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के आरोप में अमित की पत्नी पूनम गुप्ता, केशव गुप्ता, अंशुल पासवान, सुपारी किलर गैंगस्टर शेरा उर्फ अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक तमंचा, लोहे की रॉड, 3 मोबाइल फोन और 2 बाइक बरमाद किए गए हैं. 30 दिसंबर 2022 की रात में औंग थाना क्षेत्र के बड़ाहार गांव के रहने वाले अभिमन्यु सिंह के घर पर लूट की घटना को भी इन्हीं अभियुक्तों ने अंजाम दिया था. जिसका खुलासा आज हुआ है. इनके पास से एक बुलेरो गाड़ी, एक एलईडी टीवी, एक कैमरा, एक लैपटॉप और 30 हजार नकद बरमाद हुए हैं. पुलिस अन्य तीन साथियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. इन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Prayagraj News: पत्नी को मारकर पति ने खुद को मारने का किया प्रयास, जानिए क्या है सच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.