फतेहपुरः जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक खेत में एक युवक का जलता हुआ शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शुक्रवार को अजनई गांव में राहगीरों ने जलते हुआ शव देखा तो फौरन क्षेत्रीय कोतवाली खागा की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना की जायजा लेने के लिए पुलिस उपधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस अधजले शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
खागा कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं कोई युवक लापता तो नहीं था. फॉरेंसिक टीम की मदद से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. खागा कोतवाल ने बताया कि घटना का जानकारी रोहगीरों ने दी. जो प्रतिदिन की तरह सुबह अपने-अपने कार्यो के लिए जा रहे थे. उन्हें रोड़ किनारे एक खेत से धुंआ निकलता दिखा. जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव जल रहा था.
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराये जाने के लिए टीम को लगा दिया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ जारी है. प्रथम दृष्ट्या में युवकी की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Varanasi News: अवैध संबंध में पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा