फतेहपुर: हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए बनने वाले वन स्टॉप सेंटर के भवन का शिलान्यास जनपद में भी हो गया. इसका शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने किया. इसके साथ ही उन्होंने पहले से बन रही भवन की बाउंड्रीवाल का निरीक्षण भी किया. घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य के पाए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्य ठप करवा दिया और सारा सामान बदलकर ही दोबारा कार्य शुरू करने का आदेश दिया.
किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं के अस्थाई निवास के लिए बनने वाले वन स्टॉप सेंटर के भवन का शिलान्यास 7 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया. 48 लाख से बनने वाले इस भवन के निर्माण का कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य लगभग 6 महीने रखा गया है. इस भवन का निर्माण जिला महिला अस्पताल के समीप खाली पड़ी जमीन पर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: सत्याग्रहियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं में आक्रोश
इसके लिए उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे एक्सईएन और जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत उच्च गुणवत्ता का सामान मंगवाकर निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया.साथ ही सीडीओ को बराबर निर्माण कार्य पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया.
चार कमरों के इस भवन में सभी वर्ग की महिलाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सहायता मिलेगी. यहां डॉक्टर से लेकर वकील, पुलिस और मनोचिकित्सक जैसी सभी जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.