फतेहपुर: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बकेवर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद पीड़िता के परिजन जब आरोपी युवक के घर पहुंचे तो वहां उनके साथ मारपीट भी की गई.
ये भी पढ़ें- CAA प्रदर्शनकारियों के पोस्टर के विरोध में सपा नेता ने लगायी सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग
जानकारी के मुताबिक पीड़िता बचपन से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह जब घर से कुछ दूरी पर स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गई हुई थी, उसी समय मौके पर पहुंचा गांव का ही एक युवक उसे बहला फुसलाकर गांव से दूर सूनसान जगह पर ले गया और उसे अपनी हवश का शिकार बनाया.
काफी देर तक किशोरी जब अपने घर वापस नहीं लौटी तो किशोरी के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. गांव से दूर सुनसान इलाके किशोरी अस्त-व्यस्त हालत में मिली. किशोरी ने अपनी मां से आप बीती बताई, तो पूरा परिवार हैरान रह गया.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर में किसान ने कराया भैंस के बच्चे का मुंडन, उमड़ा जनसैलाब
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किए जाने के साथ ही दो लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.