फतेहपुरः जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह ने अनोखी पहल की है. विधायक ने नवरात्र पर्व की अष्टमी पर 101 दलित कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें भोज कराया एवं आर्थिक दान देते हुए आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने कन्याओं को भोजन परोसकर हिंदू-मुस्लिम एकता संदेश दिया.
बता दें कि इस बार नवरात्र पर्व कोरोना के साए में मनाया जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों को छोड़कर लोग घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी क्रम में अष्टमी के दिन सदर विधायक विक्रम सिंह ने हवन-पूजा और कन्या भोज का आयोजन किया. कार्यक्रम में विधायक 101 दलित कन्यायों के पैर पखारते हुए उन्हें भोज कराया. कार्यक्रम में पांडाल में हिन्दू-मुस्लिम एकता का भी अनुपम संगम देखा गया. मुस्लिम महिलाओं द्वारा कन्यायों को भोजन परोसा गया.
जनप्रतिनिधियों के आगे आने से खत्म होंगी कुरीतियां
कार्यक्रम में विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को राजनीति के साथ-साथ सामाजिक बौद्धिकता पर भी काम करना चाहिए. जब प्रतिनिधि आगे आएंगे तो समाज से कुरीतियों को समाप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी को गुरु मानते हुए अस्पृश्यता के खिलाफ ये मुहम छेड़ी है. इस अवसर पर उपस्थित हिंदू-और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर नीति बनाई कि वह पूरे राष्ट्र में फतेहपुर के इस आंदोलन की गंगोत्री बनाएंगे.
बता दें कुंभ के दौरान पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों के पैर पखार कर देश में एक नई परंपरा शुरू की थी. इसी प्रेरणा लेकर फतेहपुर में विधायक ने नवरात्र के अवसर पर दलित कन्यायों के पैर धुले और फिर उन्हें भोजन कराया और दान देकर आशीर्वाद लिया.