फतेहपुर: अचानक घोषित लॉकडाउन की वजह से सभी आर्थिक एवं औद्योगिक इकाइयां ठप हो गई थीं. इसके बाद गरीब, मजदूर और रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया था. इसके बाद सरकार ने गरीब, मजदूर, मनरेगा, जॉब कार्ड धारक आदि को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के माध्यम से तीन महीने मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ अधिकारियों की कारगुजारी भी सामने आ रही है. कोटेदारों के भी घटतौली के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद आमजनों ने सांसद को अपनी परेशानियों से अवगत कराया. इस पर ध्यान देते हुए सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने FCI गोदाम पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया.
जिले से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम पर अचानक पहुंचीं. वहां पर उन्होंने कोटेदारों को दी जा रही राशन की बोरियों की तौल कराई. इस दौरान प्रत्येक बोरी में 2 से 3 किलोग्राम तक राशन काम पाया गया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और इसमें तुरंत सुधार करने के लिए कहा.
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि लोगों से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कोटेदारों की ओर से एक यूनिट पर 500 ग्राम से लेकर 1 किग्रा तक की कटौती की जा रही है. इसे लेकर मैंने अमौली स्थित FCI गोदाम पर जाकर निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि कोटेदारों को दिया जाने वाला राशन सीधे ट्रकों से ट्रैक्टर पर लादा जा रहा था. मैंने उनमें से 8-10 बोरी की तौल कराई, तो सभी बोरियों में 2 से 3 किलो तक राशन कम था. इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक बोरी राशन सैंपल के लिए ले आई हूं. जिलाधिकारी को सौंप कर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे. कोटेदारों से भी कहना चाहती हूं कि वह सभी लोग अपना राशन तौला कर लिया करें.