फतेहपुर: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार द्वारा शादी की रजामंदी न देने से परेशान प्रेमी युगल ने कुएं में छलांग लगा दी. मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में कूदे प्रेमी युगल को बाहर निकाला. कुएं में कूदे प्रेमी युगल को गभीर चोटें आई हैं. कुएं से निकालने के बाद घायल प्रेमी युगल को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है.
प्रेमी युगल ने कुएं में लगाई छलांग
जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र एक गांव का रहने वाला युवक उसी गांव की रहने वाली युवती से प्रेम करता था. दोनों आपस मे शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन उनकी शादी के तैयार नहीं थे. इससे परेशान होकर सोमवार को दोनों ने गांव के बाहर गहरे कुएं में छलांग लगा दी. दोनों के कुएं में कूदने की जानकारी होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुएं से बाहर निकाला. कुएं में कूदने से प्रेमी युगल को गम्भीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है.
इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल के कुएं में कूदने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में कूदे प्रेमी प्रेमिका को बाहर निकाला. गहरे कुएं में छलांग लगाने से दोनों को गम्भीर चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.