फतेहपुरः जिले के ललौली थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल की टंकी फट जाने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्चा ट्यूबवेल में नहाने के लिए गया था. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की.
बताया जा रहा है कि बरौहा गांव निवासी बुद्धराज का 10 वर्षीय पुत्र प्रदीप खेलते खेलते गांव के ही विमलेंद्र सिंह के ट्यूबवेल की तरफ पहुंच गया. वहां ट्यूबवेल चलता देख प्रदीप उसमें बनी टंकी में नहाने लगा. तभी अचानक टंकी की दीवार फट गई और प्रदीप उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसके गुप्तांग में भारी चोट आ गई.
जानकारी होने पर सभी लोग भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गहरी चोट लग जाने के कारण प्रदीप की मौत हो चुकी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक कक्षा तीन का छात्र था, जो कि पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था. भाई की मौत की खबर ने बहनों को बेसुध कर दिया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना से बाद हताश पड़े घर वालों को ग्रामीण ढांढस बंधाते रहे.
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बरौहा गांव में दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. मामले में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.