फतेहपुर : एसपी प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मलवां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहे एवं असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
थाना मलवां प्रभारी निरीक्षक शेर सिंगज राजपूत अपने साथियों के साथ कुंवरपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग पर निकले थे. तभी स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे और वांछित आरोपियों के बारे में चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि उमरागहना के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाकर बेचे जाने का कारोबार चल रहा है. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एवं स्वाट टीम प्रभारी ने गांव में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान गांव के बाहर तालाब किनारे बांस कोठी के बीच में अवैध शस्त्र का निर्माण करने की फैक्ट्री सहित अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा पुत्र जागेश्वर विश्वकर्मा निवासी उमरगहना को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित कुल 8 अदद तमंचा जिसमें 4,315 बोर और तीन 312 बोर बरामद हुए. इसके अलावा एक 1 अर्द्ध निर्मित 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी पुराना और लंबा है. इसके खिलाफ थाना मलवां में ही 8 मुकदमें पंजीकृत हैं. इसके साथ ही यह 2002 व 2017 में अवैध असलहा बनाने के आरोप में जेल भी जा चुका है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह असलहा बनाकर दूसरे जनपदों में बेचता था.
थानाध्यक्ष मलवां द्वारा एक अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. अभियुक्त 2000 व 2017 में जेल भी जा चुका है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अभी तक इसके खिलाफ 8 मुकदमे पंजीकृत मिले हैं.
-राजेश कुमार, एएसपी