फतेहपुर : फतेहपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है. घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव की है. यह आरोप इस गांव के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पर लगा है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेंद्र प्रसाद फतेहपुर शहर के गोहरारी गांव का रहने वाला है. लेकिन वो शहर के नजदीक स्थित बड़नपुर गांव में एक किराये मकान में अपनी पत्नी ममता के साथ रह रहा था. यहां रहकर उसकी पत्नी अपने बच्चों को शहर के स्कूल में पढ़ाती थी. जबकि राजेंद्र तिवारी सूरत में रहकर नौकरी करता था. पिछले साल कोरोना बीमारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद वह घर आ गया था. इसके बाद वह वापस सूरत नहींं गया.
बताया जाता है कि घर पर रहने के दौरान वह अक्सर पत्नी ममता से झगड़ा किया करता था. इस बीच घर का खर्च चलाने के लिए उसकी पत्नी ममता दूध का कारोबार भी करने लगी थी. राजेंद्र का बड़ा लड़का राज तिवारी जब शहर में दूध देने गया हुआ था, उसी बीच राजेंद्र का फिर अपनी पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटाला: संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, योगी को लिखा पत्र
क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पत्नी की हत्या करके भाग रहे पति राजेंद्र तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में अगर कोई और व्यक्ति दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.