ETV Bharat / state

फतेहपुर: महिला उत्पीड़न को लेकर गुलाबी गैंग ने किया थाने का घेराव - फतेहपुर में महिला की हत्या

फतेहपुर में महिला अपराधों और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

gulabi gang protest
प्रदर्शन करती गुलाबी गैंग की महिलाएं
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:00 PM IST

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने महिला उत्पीड़न को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. संगठन की महिलाओं ने हाथों में डंडा लेकर नारेबाजी करते हुए कस्बे से होते हुए जहानाबाद थाने तक पहुंची. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग रखी.

संगठन की महिलाओं ने दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में हुई एक महिला की हत्या के मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग रखी. जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी फूलचंद्र ने दो शादी की थी, जिसमें उनकी दूसरी पत्नी दो दिन पूर्व गांव के बाहर जंगल में फंदे से लटकती मिली थी.

गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि हम लोगों ने महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की है. दो दिन पूर्व घटी घटना पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जाए और पीड़ित परिजनों को न्याय मिले.

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने महिला उत्पीड़न को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. संगठन की महिलाओं ने हाथों में डंडा लेकर नारेबाजी करते हुए कस्बे से होते हुए जहानाबाद थाने तक पहुंची. उन्होंने थाने का घेराव करते हुए महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग रखी.

संगठन की महिलाओं ने दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में हुई एक महिला की हत्या के मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग रखी. जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी फूलचंद्र ने दो शादी की थी, जिसमें उनकी दूसरी पत्नी दो दिन पूर्व गांव के बाहर जंगल में फंदे से लटकती मिली थी.

गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि हम लोगों ने महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की है. दो दिन पूर्व घटी घटना पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जाए और पीड़ित परिजनों को न्याय मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.