ETV Bharat / state

30 जनवरी को फतेहपुर पहुंचेगी गंगा यात्रा, प्रशासन सक्रिय

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 12:47 PM IST

गंगा यात्रा को लेकर फतेहपुर में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. गंगा यात्रा को लेकर घाटों का सुंदरीकरण हो रहा है. यहां गंगा यात्रा 30 जनवरी को पहुंचेगी.

Etv Bharat
गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क.

फतेहपुर: गंगा यात्रा 30 जनवरी की दोपहर तीन बजे फतेहपुर पहुंचेगी. ओम घाट पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है. घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है. बता दें कि गंगा यात्रा 27 जनवरी से बलिया से प्रारंभ होगी.

गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क.

गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार गंगा यात्रा निकाल रही है. गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को गंगा की महात्म्य बताया जा रहा है. साथ ही गांवों की स्वच्छता पर विशेष कार्य किया जा रहा है. सरकार ने गंगा के किनारे बसे लोगों को गंगा से जोड़कर गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

42 गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गंगा यात्रा के दौरान फतेहपुर के 42 गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्राथमिकता से दिया जाना तय है. खुले में कोई कई शौच के लिए न जाए, इसके लिए टीमों का गठन किया गया है.

घाट पर सुंदरीकरण का कार्य
ओम घाट और भिटौरा घाट पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है. इन घाटों पर गंगा यात्रा के स्वागत समारोह का आयोजन होना है. स्वागत समारोह में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दर्जन भर मंत्री मौजूद रहेंगे.

फतेहपुर: गंगा यात्रा 30 जनवरी की दोपहर तीन बजे फतेहपुर पहुंचेगी. ओम घाट पर गंगा यात्रा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है. घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है. बता दें कि गंगा यात्रा 27 जनवरी से बलिया से प्रारंभ होगी.

गंगा यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क.

गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार गंगा यात्रा निकाल रही है. गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को गंगा की महात्म्य बताया जा रहा है. साथ ही गांवों की स्वच्छता पर विशेष कार्य किया जा रहा है. सरकार ने गंगा के किनारे बसे लोगों को गंगा से जोड़कर गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

42 गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गंगा यात्रा के दौरान फतेहपुर के 42 गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्राथमिकता से दिया जाना तय है. खुले में कोई कई शौच के लिए न जाए, इसके लिए टीमों का गठन किया गया है.

घाट पर सुंदरीकरण का कार्य
ओम घाट और भिटौरा घाट पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है. इन घाटों पर गंगा यात्रा के स्वागत समारोह का आयोजन होना है. स्वागत समारोह में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दर्जन भर मंत्री मौजूद रहेंगे.

Intro:फतेहपुर- 27 जनवरी से बलिया से प्रारंभ होकर 31 जनवरी को कानपुर पहुचने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी की शाम 3 बजे फतेहपुर जिले में पहुचेगी। जिले के ओम घाट पर यात्रा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर फतेहपुर जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है। घाटों का सुन्दरीकरण किया जा रहा है।


Body:गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार गंगा यात्रा निकाल रही है। गंगा यात्रा के माध्यम से गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों को गंगा की महात्म्य बताया जा रहा है। इसके साथ ही इन गांव के स्वच्छता पर विशेष कार्य किया जा रहा है। सरकार गंगा के किनारे बसे लोगों को गंगा से जोड़कर गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। गंगा यात्रा के दौरान फतेहपुर जिले के 42 गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों प्राथमिकता से दिया जाना तय है। वहीं खुले में शौच मुक्त इन गांवों में कोई भी व्यक्ति बाहर शौच के लिए न जाए इसके लिए टीम गठित किया गया है जो लोगों को जागरूक के साथ निष्प्रयोज्य शौचालय को बनवा रहें हैं।


Conclusion:गंगा यात्रा की तैयारियों में ओम घाट और भिटौरा घाट पर सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इन्ही घाट पर स्वागत समारोह का आयोजन होना है। सवागत समारोह में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दर्जन भर मंत्री मौजूद रहेंगे। बॉइट जिलाधिकारी संजीव सिंह अभिषेक सिंह फतेहपुर 7860904510
Last Updated : Jan 27, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.