फतेहपुरः गरीब एवं असहाय लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आंखों की समस्यायों से पीड़ित चार सौ से अधिक लोगों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा व चश्में वितरित किए गए. यह आयोजन नेत्रम आई फाउंडेशन के द्वारा शहर के तपस्वी नगर स्थित वैंक्वेट हाल में किया गया.
बता दें कि नेत्रम आई फाउंडेशन के द्वारा जनपद के तपस्वी नगर स्थित वैंक्वेट हाल में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्ग के जरूरतमंद लोगों को उनकी आंखों की निःशुल्क जांच कर डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श दिया गया. साथ ही आवश्यक होने पर लोगों को निःशुल्क दवाइयां व चश्में भी वितरित किए गए.
शिविर का उद्घाटन समाजसेवी अशोक तपस्वी द्वारा फीता काटकर किया गया, जो कि शिविर आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए थे. इस नेत्र शिविर में 400 से अधिक लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया. जिसमें 145 लोगों को चश्मा व 265 लोगों को दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया. साथ ही उन्हें आंखों की देखरेख हेतु डॉक्टरों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया.
इस अवसर पर कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए लोगों को दूर-दूर बैठाया गया एवं हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग कराया गया. साथ ही उन्हें मास्क वितरित किए गए. अशोक तपस्वी द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया.