फतेहपुरः जिले के एक गांव में लग रही आग का रहस्य अनसुलझी पहेली बनकर रह गया है. इस रहस्यमयी आग पर काबू पाने के तमाम प्रयासों के फेल हो जाने के बाद गांव के लोग झाड़-फूंक का सहारा लेने लगे हैं.
15 तारीख से लग रही आग
मामला जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र नरैनी गांव का है. नरैनी गांव के रहने वाले शिवकुमार तिवारी के घर में 15 दिसंबर को अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर इकठ्ठा हुए गांव वालों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक शिवकुमार तिवारी के घर पर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया था. कमाल की बात है कि यह रहस्यमयी आग अब भी रह-रहकर धधक उठती है. यह देख गांव वाले हैरान हैं.
पुलिस भी कर चुकी मुआयना
15 तारीख को आग लगी तो गांव वाले इसे सामान्य रूप से आग मानकर चल रहे थे. कमाल ये हुआ कि अगले दिन उसी घर में फिर से आग लग गई. उसके बाद से यह सिलसिला अभी तक बदस्तूर जारी है. पीड़ित परिवार द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस भी जिस मकान में आग लगती है, उस मकान का बारीकी से मुआयना कर चुकी है. पुलिस भी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है. लगभग रोज लगने वाली आग से पीड़ित परिवार का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस मामले का कोई हल ना निकलता देख पीड़ित परिवार ने अब इससे निजात पाने के लिए झाड़-फूंक का सहारा लिया है लेकिन जिस समय आग से छुटकारा पाने के लिए घर में पूजा पाठ चल रहा था उस दौरान भी वहां रहस्यमयी आग लग गई.
घरवाले दे रहे पहरा
इस मामले में पीड़ित शिवकुमार तिवारी ने बताया कि उनके घर में पिछली 15 तारीख से आग लग रही है. परिवारीजन और गांव वाले रात-रात भर जगकर पहरा देते हैं उसके बावजूद घर में अचानक आग लग जाती है. आग लगने के कारण उनके घर में कोई भी सामान सुरक्षित नहीं बचा है.