फतेहपुर: जिले में शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग जाने के कारण दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में कस्बे में स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग पर फायर ब्रिगेडकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काबू पाया. जिस समय दुकान में आग लगी थी, उस समय दुकान बंद थी नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी.
यह भी पढ़ें: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बस में घुसा ट्रक, बाराती घायल
लाखों का सामान हुआ राख
जिले के खखरेरू कस्बे में वहीं के रहने वाले रोहित केसरवानी की केसरवानी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. जब उनकी दुकान बंद थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. दुकान से धुंए का गुब्बार उठते देख लोगों ने इसकी जानकारी केसरवानी परिवार को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार ने बड़ी मुश्किल से दुकान का ताला खोला, तो देखा गया कि दुकान के भीतर आग लगी हुई है. विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका के बाद लोगों ने पहले स्थानीय विद्युत सबस्टेशन को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.
बड़ा हादसा होने से टला
इस मामले में दुकानदार रोहित केसरवानी ने बताया कि रात में सभी लोग दुकान बंद करके घर चले गए थे. उस समय सब कुछ ठीक था, लेकिन दुकान में आग लग जाने के चलते दुकान में रखा लगभग बीस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जिस इलाके में इलेक्ट्रॉनिक की यह दुकान स्थित है. वहां काफी लोग रहते हैं और आसपास कई दुकानें भी हैं. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आग दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी.