फतेहपुर: किसानों को धान खरीद का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार तो लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन धान खरीद में लगे कर्मचारियों और बिचौलियों के बीच चलने वाली सांठ-गांठ के चलते किसानों को बिचौलियों के हाथों खेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
फतेहपुर जिले में किसानों से धान खरीद में लापरवाही बरतने पर यूपी एग्रो के क्रय केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसके अलावा लापरवाही बरतने पर जिले में चल रहे 20 धान खरीद केंद्रों को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस कार्यवाई से धान खरीद में लगे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि जिले में इस बार किसानों से 1 लाख 25 हजार मीट्रिक टन धान खरीद करने लक्ष्य रखा गया था. शासन द्वारा मिले इस लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक जिले में 1 लाख 12 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. शेष बचे 13 मीट्रिक टन धान की खरीद जिले में खुले सरकारी क्रय केन्द्रों पर की जा रही है. किसानों से धान खरीद का काम देख रहे सरकारी अधिकारियों को उम्मीद है कि फरवरी महीने तक चलने वाली खरीद में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.
डिप्टी आरएमओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने पर एक केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही चार केन्द्रों पर धान की खरीद पूरी तरह से बंद करवा दी गई है, जबकि 16 धान खरीद केन्द्रों पर किसानों का भुगतान कम पाये जाने पर वहां भी धान की खरीद बंद करवा दी गई है.
किसानों का भुगतान 80 फीसदी से अधिक कर दिए जाने के बाद उन केन्द्रों पर धान की खरीद फिर से शुरू करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि धान खरीद में जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.