फतेहपुर: कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के सामने पूरे शहर में निगरानी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जनपद में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लॉकडाउन का पालन भी होता रहे, इसके लिए वह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
पुलिसकर्मियों को शहर की गलियों में निगरानी करने में किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ड्रोन मुहैया कराए गए हैं. इसके माध्यम से वह छोटी सी छोटी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे.
सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सभी से अपील की जा रही है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें. इसमें जनपदवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. कुछ लोग हैं, जो निजी स्वार्थ के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
इसके चलते कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गलियों और सकरे रास्तों में निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.