ETV Bharat / state

Fatehpur News: सरिया लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा जाम - short circuit in truck

फतेहपुर के औंग थाना में शुक्रवार की शाम सरिया लदे एक ट्रक में आग (Short Circuit in Truck Fire) लग गई. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सबमर्सिबल चलवा कर आग पर काबू पाया.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/03-March-2023/fiercefirebrokeoutinamovingtruckpolicemennarrowlysurvivedtoextinguishthefire_03032023210038_0303f_1677857438_405.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/03-March-2023/fiercefirebrokeoutinamovingtruckpolicemennarrowlysurvivedtoextinguishthefire_03032023210038_0303f_1677857438_405.jpg
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:49 PM IST

फतेहपुर में सरिया लदे ट्रक में लगी आग.

फतेहपुर: जनपद के औंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा. इससे हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.


औंग थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास हाईवे स्थित पैनम सरिया फैक्टरी से सरिया लाद कर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप पकड़ लिया. आग लगने के बाद हाईवे के आसपास लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के बाद चालक रायबरेली निवासी अंशु पाल ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई. आग की लपटों के बीच हाईवे पर आवागमन ठप्प हो गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह व संजय सरोज ने पास में ही एक फैक्ट्री से सबमर्सिबल चलवा कर ट्रक में लगी आग को काबू में करने की कोशिश की. इसी दौरान ट्रक में आग बुझाते समय गाड़ी का अगला पहिये में जोरदार धमाक हो गया. अचानक हुए इस धमाके से आग बुझा रहे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह, संजय सरोज एवं कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य यादव एवं अजवीर कुमार बाल-बाल बच गए. आग की लपटें तेज होने के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा. हालांकि ट्रक में लगी आग को काबू में कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-Fatehpur News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दहेज न मिलने पर भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक


यह भी पढ़ें- UP Police: शादी का झांसा देकर सिपाही ने बनाये शारीरिक संबंध, प्रेगनेंट होने पर कराया अबॉर्शन

फतेहपुर में सरिया लदे ट्रक में लगी आग.

फतेहपुर: जनपद के औंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा. इससे हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.


औंग थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास हाईवे स्थित पैनम सरिया फैक्टरी से सरिया लाद कर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप पकड़ लिया. आग लगने के बाद हाईवे के आसपास लोगों में दहशत फैल गई. आग लगने के बाद चालक रायबरेली निवासी अंशु पाल ट्रक को हाईवे पर ही खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचाई. आग की लपटों के बीच हाईवे पर आवागमन ठप्प हो गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई.

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह व संजय सरोज ने पास में ही एक फैक्ट्री से सबमर्सिबल चलवा कर ट्रक में लगी आग को काबू में करने की कोशिश की. इसी दौरान ट्रक में आग बुझाते समय गाड़ी का अगला पहिये में जोरदार धमाक हो गया. अचानक हुए इस धमाके से आग बुझा रहे उपनिरीक्षक हरिनाम सिंह, संजय सरोज एवं कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल आदित्य यादव एवं अजवीर कुमार बाल-बाल बच गए. आग की लपटें तेज होने के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा. हालांकि ट्रक में लगी आग को काबू में कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-Fatehpur News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दहेज न मिलने पर भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक


यह भी पढ़ें- UP Police: शादी का झांसा देकर सिपाही ने बनाये शारीरिक संबंध, प्रेगनेंट होने पर कराया अबॉर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.